आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 6 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने रविंद्र जडेजा के 2 शानदार छक्के की बदौलत जीत हासिल कर ली।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 172/5 का स्कोर बनाया। नितीश राणा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ ने 53 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद मुकाबला फंस गया।हालांकि रविंद्र जडेजा ने 11 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाकर अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी। सीएसके को आखिरी 2 गेंद पर 7 रन चाहिए थे और जडेजा ने 2 लगातार छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
ये मुकाबला इतना रोमांचक था और इसमें इतना कुछ हुआ कि कई जबरदस्त आंकड़े भी इस मैच के दौरान बने। आइए आपको इस मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
CSK vs KKR के बीच मुकाबले के दौरान बड़े आंकड़ों पर एक नजर
1.शुभमन गिल ने इस आईपीएल सीजन अपने 400 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले वो 7वें बल्लेबाज हैं।
2.नीतीश राणा आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने। उनके नाम 11 अर्धशतक हैं, जबकि 10 हाफ सेंचुरी के साथ सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं।
3.नीतीश राणा इस सीजन तेज गेंदबाजों के खिलाफ 8 बार आउट हो चुके हैं।
4.नीतीश राणा ने पिछली 4 पारियों में से 2 में अर्धशतक और 2 में शून्य का स्कोर बनाया है।
5.इस आईपीएल सीजन ये पहला मैच था जब केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की।
6.सुनील नारेन ने अपना 350वां टी20 मुकाबला खेला।
7.मुरली विजय (2010) और बेन हिलफेन्हास (2012) के बाद ऋतुराज गायकवाड़ लगातार दो मैचों में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले सीएसके के तीसरे खिलाड़ी बने।
8.आईपीएल इतिहास में ये छठी बार है जब सीएसके ने आखिरी गेंद पर मुकाबला जीता।
9.दोनों ही टीमों ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया और इस सीजन सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है।
10.वरुण चक्रवर्ती ने लगातार दूसरी बार एम एस धोनी को आउट किया।