Photo Credit - IPLआईपीएल 2020 (IPL 2020) का 53वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 3 :30 बजे से खेला जाएगा। सीएसके इस सीजन से बाहर हो चुके हैं और वो अपने सम्मान की लड़ाई के लिए मैदान में उतरेंगे लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।किंग्स इलेवन पंजाब को अगर प्लेऑफ में जाना है तो फिर उन्हें ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। ये मुकाबला हारने पर वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। इसीलिए पंजाब की टीम चाहेगी कि वो ये मैच जीतेंगे।इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।CSK vs KXIP हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्डThe founder of the 1K T20 sixes club: Gayle, 𝗛𝗲𝗻𝗿𝘆 Gayle 😍#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #WWE #KXIPvRR #UniverseBoss @henrygayle pic.twitter.com/Gurr7uxf9c— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 31, 20201.हेड हू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 मैच जीते हैं।2.पिछले आईपीएल सीजन में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था।3.यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2014 में अबुधाबी में हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था। ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त पारी खेली थी। वहीं इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में सीएसके ने बाजी मारी थी।4.चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तान एम एस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक समेत कुल 525 रन बनाए हैं।5.किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तान के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 233 रन बनाए हैं।6. रविंद्र जडेजा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 9 विकेट चटकाए है।7.मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 विकेट लिए हैं।