IPL 2020 - आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर श्रेयस अय्यर ने दिया बयान

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हराकर आईपीएल 2020 (IPL 2020) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई, जिसका मतलब ये है कि उन्हें दो मौके मिलेंगे। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

श्रेयस अय्यर ने अपने टीम के परफॉर्मेंस पर खुशी जताई और कहा कि ये हमारे लिए डू और डाई वाला मुकाबला था। मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा,

इस प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं। हमें पता था कि ये करो या मरो वाला मैच है और दूसरा स्पॉट हासिल करने का ये बेहतरीन मौका है। हमने अपने आपको काफी मोटिवेट किया। जब दूसरी टीमें टूर्नामेंट के दूसरे फेज में जीतने लगीं तो उससे प्वॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण ही बदल गया।

श्रेयस अय्यर ने की टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

श्रेयस अय्यर ने आगे अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने आरसीबी को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। श्रेयस अय्यर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन की बेहतरीन टीमों में से एक है। उन्होंने कहा,

गेंदबाजों ने प्लान के मुताबिक बॉलिंग की। एनरिक नॉर्ट्जे ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। मैं काफी सारा श्रेय गेंदबाजों को देना चाहुंगा। हम टूर्नामेंट की बेस्ट टीमों में से एक हैं और हमें बस बेसिक पर बने रहने की जरुरत है और प्लान के मुताबिक ही खेलना है। इसके बाद रिजल्ट खुद ही हमारे फेवर में आ जाएगा।

आपको बता दें कि अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से एनरिक नॉर्ट्जे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन पारियों की बदौलत आसानी से 19 ओवर में हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - हार के बावजूद आरसीबी के प्लेऑफ में जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links