IPL 2020, DC v KKR: मैच प्रीव्यू, मौसम और पिच की जानकारी

Photo- IPL
Photo- IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में होने वाले आज के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने अपने पहले 3 मुकाबलों में 2 में जीत हासिल की है। दिल्ली जहाँ अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स से हार कर आ रही है, तो वहीँ कोलकाता ने राजस्थान का विजय रथ रोक लगातार दूसरी जीत हासिल की। दिल्ली और कोलकाता की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी है।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले दो मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया लेकिन पिछले मैच में वह अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने में नाकाम रहे। दिल्ली की बल्लेबाजी ज्यादा स्थिर नजर नहीं आती, जबकि गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के साथ सभी गेंदबाज फॉर्म में हैं। बल्लेबाजी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और हेटमायर का फॉर्म दिल्ली की सबसे बड़ी चिंता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन का पहला मुकाबला गंवा दिया था लेकिन उसके बाद टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। पहले हैदराबाद फिर उसके बाद राजस्थान को मात देकर 4 अंक हासिल कर लिए है। कोलकाता के लिए युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Subhman Gill), आयन मॉर्गन (Eoin Morgan) और नितीश राणा (Nitish Rana) ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आंद्रे रसेल भी पिछले मैच से फॉर्म में लौट आये हैं। कप्तान कार्तिक (Dinesh Karthik) और सुनील नरेन (Sunil Narine) का ख़राब फॉर्म अभी भी जारी है।

IPL 2020, DC v KKR, मैच डिटेल्स

तारीख: 3 अक्टूबर, 2020

समय: शाम 7:30 बजे

स्थान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

मौसम की जानकारी: मैदान पर वातावरण साफ़ रहने वाला है साथ ही शाम को हवा के साथ हलकी नमी भी नजर आएगी। तापमान 36 डिग्री रहेगा।

पिच रिपोर्ट: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रनों की जमकर बारिश हुई है। राजस्थान ने यहाँ खेले दो मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की और एतिहासिक जीत हासिल की है। पिच और छोटे मैदान को देख कर लगता है यहाँ 200 रन से ज्यादा स्कोर ही मैच में किसी भी टीम का पलड़ा भारी कर सकता है।

IPL 2020, DC v KKR TV and Live Streaming Details

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications