आईपीएल में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ युवा खिलाड़ियों से सजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम है तो वहीं दूसरी तरफ अनुभवी खिलाड़ियों से सुसज्जित चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। कह सकते हैं कि आईपीएल का ये मुकाबला युवा और अनुभव के बीच है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन एक बार चेन्नई सुपर किंग्स को हरा चुकी है और वो इस वक्त अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक ये सीजन अच्छा नहीं गया है। हालांकि पिछले मुकाबले में जीत दर्ज कर उन्होंने वापसी के संकेत दे दिए हैं।
इस जबरदस्त मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
आईपीएल में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड डू हेड आंकड़े
1.दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स 15-7 से आगे है। सीएसके ने 15 और दिल्ली ने सिर्फ 7 ही मुकाबले जीते हैं।
2.पिछले आईपीएल सीजन दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए और तीनों ही बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी।
4.यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ जीता है। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीएसके को हरा चुकी है।
5.दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबलों में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने सबसे ज्यादा 544 रन बनाए हैं।
6.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत (222 रन) हैं।
7.दिल्ली के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं, जबकि दिल्ली की तरफ से सीएसके के खिलाफ अमित मिश्रा ने 9 विकेट चटकाए हैं लेकिन अब वो आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद दिया बड़ा बयान