मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुंबई ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेलकर मैच एकतरफा बना दिया।
जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह आंद्रे रसेल को आउट किया वो गेंद काफी जबरदस्त थी। उन्होंने एक ऐसी बाउंसर गेंद डाली जिसका जवाब आंद्रे रसेल के पास नहीं था और वो आउट हो गए। रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की इस गेंद को लेकर कहा,
मुझे मैच-अप्स में काफी ज्यादा विश्वास है। ऐसा करते हुए हमें एक टीम के तौर पर सफलता मिली है। क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर ने भी आंद्रे रसेल को बेहतरीन गेंदबाजी की। बॉल ग्रिप हो रहा था और टर्न भी हो रहा था, इसीलिए मैंने एक चांस लिया लेकिन मुझे पता था कि जसप्रीत बुमराह रसेल का हर गेंद पर पीछा करेंगे।
मुझे क्विंटन डी कॉक के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने क्विंटन डी कॉक के साथ अपनी जबरदस्त साझेदारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और इसकी वजह से मुंबई इंडियंस के लिए जीत काफी ज्यादा आसान हो गई। रोहित शर्मा ने इसको लेकर कहा,
मुझे क्विंटन टी कॉक के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। वो आते ही गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण करना पसंद करते हैं लेकिन मैं पिच को अच्छी तरह से भांपने के बाद शॉट्स खेलता हूं। हम डी कॉक को उनकी ही तरह से बल्लेबाजी करने देंगे और उनके ऊपर कोई दबाव नहीं डालेंगे।
आपको बता दें कि अबुधाबी में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में अब टॉप पर आ गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148-5 का स्कोर खड़ा किया और मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए 149 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से सिर्फ 2 विकेट खोकर 17वें ओवर में हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए थी