IPL 2020 अपने आखिरी चरण में है और शनिवार, 31 अक्टूबर को दो जबरदस्त मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होगा, तो दूसरा शाम को 7:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जायेगा। बात अगर पहले मुकाबले की करें, तो दिल्ली के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी हो गया है। दूसरी तरफ मुंबई प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी थी।
कल रात हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) पर जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने अंतिम 4 में जगह बना ली है। मुंबई बाकी बचे दो मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त करना चाहेगी और क्वालीफायर 1 में सीधा एंट्री करना चाहेगी। मुंबई के सभी ख़िलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है लेकिन चोट की वजह से रोहित शर्मा अभी भी टीम का हिस्सा नहीं है।
आईपीएल में इस सीजन शुरुआत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट के अंतिम में मुश्किल में नजर आ रही है। दिल्ली की टीम ने पिछले 3 मुकाबले लगातार गंवा दिए है और प्लेऑफ़ के दरवाजे अभी टीम से दूर है। इसलिए कप्तान श्रेयस के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी हो गया है। प्लेऑफ़ से पहले दिल्ली को सलामी बल्लेबाजी का हल भी तलाश करना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
Delhi Capitals: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, अक्स़र पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे।
Mumbai Indians: क्विंटन डी कोक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, कायरान पोलार्ड (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह।
मौसम की जानकारी: दुबई में तापमान तकरीबन 35 डिग्री के आसपास होगा, पहले होने वाले मुकाबले में गर्मी ज्यादा देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। दुबई के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2020 DC vs MI (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (3:30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP