IPL 2020, DC vs MI, Qualifier 1 - मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

Photo- IPL
Photo- IPL

आईपीएल (IPL 2020) में पहला क्वालीफायर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। लीग स्टेज के 14 मुकाबलों में 9 जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में नंबर 1 पर थी, तो दिल्ली ने 14 में 8 मुकाबले अपने नाम किये और दूसरा स्थान प्राप्त किया। लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच हुए दो मुकाबलों में मुंबई ने ही बाजी मारी। मुंबई ने पहला मुकाबला 5 विकेट और दूसरा मुकाबला 9 विकेट से जीता था।

Ad

मुंबई इंडियंस के लिए पिछले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद राहत की खबर मिली है। मुंबई इस सीजन एक मजबूत टीम की तरह खेली है। सलामी बल्लेबाजी में क्विंटन डी कोक, रोहित शर्मा और इशान किशन ने जलवे दिखाएं है, तो मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या के साथ किरोन पोलार्ड ने अपने जोहर दिखाए हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का किसी टीम के पास तोड़ नहीं निकला। दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल कर मुंबई एक बार फिर ख़िताब की तरफ बढना चाहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस साल शुरूआती प्रदर्शन बेहतरीन रहा लेकिन अंतिम मैचों में दिल्ली लड़खड़ाती हुई नजर आई। बैंगलोर के खिलाफ आखिरी मैच में टीम ने वापसी की और प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाई। सलामी बल्लेबाजी में शिखर धवन ने बेहतरीन खेल दिखाया है, तो मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनस ने टीम के लिए अहम योगदान दिया। दिल्ली की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार रही है।

दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:

Delhi Capitals: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे मार्कस स्टोइनिस, अक्स़र पटेल, रविचंद्रन अश्विन, डेनियल सैम्स, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे।

Mumbai Indians: क्विंटन डी कोक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरान पोलार्ड (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह।

मौसम की जानकारी: क्वालीफायर 1 में होने वाले मुकाबले में गर्मी ज्यादा रहने वाली है। तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास रहेगा।

पिच रिपोर्ट: दुबई में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 160 रनों के पार का लक्ष्य रखना होगा।

IPL 2020 DC vs MI (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications