आईपीएल 2020 (IPL 2020) का 55वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो ना केवल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी बल्कि दूसरे पायदान पर भी रहेगी। वहीं जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी उसके प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा रहेगा।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन की शुरुआत में तो बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले कुछ मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा और यही वजह है कि अब वो इस स्थिति में हैं। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लगभग क्वार्टरफाइनल की तरह है।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
RCB vs DC हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी है। आरसीबी ने 15 और दिल्ली कैपिटल्स ने 9 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
2.पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने दोनों ही मैचों में आरसीबी को हराया था।
3.यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2014 में शारजाह में हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। वहीं इस सीजन के पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने जीत हासिल की थी।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 868 रन बनाए हैं और किसी भी बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतने रन नहीं बनाए हैं।
5.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 311 रन बनाए हैं।
6.युजवेंद्र चहल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 14 विकेट चटकाए हैं।