Photo Credit - IPLआईपीएल 2020 का 11वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की अगर बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने दोनों मैच जीतकर आ रही है और वो शानदार फॉर्म में हैं। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां लगातार तीसरे मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे। इसी वजह से इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।उससे पहले हम आपको इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में हुए हेड हू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।ये भी पढ़ें: क्रिस मॉरिस के आने के बाद आरसीबी की टीम और अच्छी हो जाएगी - इरफान पठानदिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड डू हेड आंकड़े 1.हेड हू हेड रिकॉर्ड में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स से आगे है। सनराइजर्स ने 9 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली को 6 ही मैचों में जीत मिली है।2.दोनों टीमों के बीच पहले 6 मैचों में दिल्ली को सिर्फ 1 में जीत मिली थी लेकिन पिछले 9 मैचों में दिल्ली ने 5 में जीत हासिल की है।3.भारत से बाहर अगर दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो 6 साल पहले इनके बीच दुबई में मुकाबला हुआ था जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी।💭 🤔❓#OrangeArmy #KeepRising #Dream11IPL #IPL2020 pic.twitter.com/2DMlsKqPWN— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 28, 20204.सनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 328 रन बनाए हैं।5.सनराइजर्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तान डेविड वॉर्नर ने 10 पारियों में 329 रन बनाए हैं।6.कीमो पॉल ने सिर्फ 2 ही मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं।7.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाए हैं।In case you don't know what @AnrichNortje02 can do with the bat 😇#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/TVTfOTrdwd— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 28, 2020ये भी पढ़ें: आईपीएल के एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज