आईपीएल 2020 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस से हारकर आ रही है। पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग और बॉलिंग दोनों पूरी तरह फ्लॉप रही थी और अब फाइनल में जाने के लिए उनके पास ये आखिरी मौका है।
वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की अगर बात करें तो उनके पास बढ़िया मोमेंटम है। टीम कई मुकाबले लगातार जीत कर आ रही है। सभी खिलाड़ी हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए उनके पास इस मुकाबले को जीतने का बेहतरीन मौका है। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
DC VS SRH हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। हैदराबाद ने 11 और दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक 3 बार सनराइजर्स की टीम दिल्ली को हरा चुकी है। इस सीजन दो बार सनराइजर्स हैदरबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला जीत चुकी है।
3. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सनराइजर्स के खिलाफ ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 392 रन बनाए हैं।
4. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 440 रन बनाए हैं।
5. सनरइजर्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर राशिद खान पिछले 2 मुकाबलों में 6 विकेट चटका चुके हैं।
6. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सनराइजर्स के खिलाफ कगिसो रबाडा ने पिछले 2 मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं।