आईपीएल के 13वें सीजन की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आईपीएल का आगाज अगले महीने से यूएई में होगा और सभी टीमे दुबई पहुंच चुकी हैं। 6 टीमें पहले ही वहां पहुंच चुकी थीं, केवल दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बची हुई थी, लेकिन ये दोनों टीमें भी रविवार को पहुंच गईं।आईपीएल के लिए सबसे पहले दुबई पहुंचने वाली टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीम प्रमुख थी। उसके बाद धीरे-धीरे सभी टीमें वहां पर पहुंच रही थीं। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे आखिर में पहुंचने वाली टीमें हैं।ये भी पढ़ें: टी20 के 3 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप रहेदिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम के दुबई पहुंचने का फोटो शेयर किया। इस तस्वीर में डीसी के सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट के बाहर एकसाथ नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Touchdown ➡️ Dubai 🛬🇦🇪 . If you listen to this photograph carefully, you'll hear #RoarMacha playing in the background 😉🔥 . #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals) on Aug 23, 2020 at 4:35am PDTदिल्ली कैपिटल्स ने इसके अलावा अपने प्लेयर्स के टीम होटल पहुंचने की तस्वीरें भी शेयर की। View this post on Instagram Swaagat nahi karoge hamara? 😎 . #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @palacedowntown A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals) on Aug 23, 2020 at 8:21am PDTइसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने टीम के सभी खिलाड़ियों की दुबई पहुंचने की तस्वीर शेयर की। उनके इस तस्वीर पर टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का कमेंट भी आया जो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। View this post on Instagram Dub-HI 👋🧡 #OrangeArmy #IPL2020 #SRH A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd) on Aug 23, 2020 at 4:18am PDTसनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने टीम होटल की तस्वीर शेयर की, जिसमें सभी खिलाड़ी मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram 📸 Day 1 in 🇦🇪 Arrived and settled ✅ #OrangeArmy #IPL2020 #SRH @anantaradubai A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd) on Aug 23, 2020 at 8:09am PDT19 सितंबर से होगा आईपीएल के 13वें सीजन का आगाजआपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार का आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। 19 सिंतबर से आईपीएल की शुरुआत होगी। सभी टीमें कुछ दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगी, उसके बाद बायो सिक्योर बबल में उन्हें डाल दिया जाएगा। जब तक टूर्नामेंट खत्म नहीं हो जाता, तब तक सभी प्लेयर्स को बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 - कृष्णप्पा गौतम ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में कर्नाटक के 5 खिलाड़ियों के होने को लेकर दी प्रतिक्रिया