मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पहले क्वालीफायर में मिली शिकस्त के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम से कहां-कहां चूक हो गई।
पोंटिंग के मुताबिक पहले ही ओवर में 15 रन देने के बाद दिल्ली की टीम मुकाबले में काफी पीछे हो गई। डी कॉक ने डेनियल सैम्स के पहले ही ओवर में चौके-छक्के लगा दिए। उन्होंने कहा,
पहले कुछ ओवरों में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में 15-16 रन बन गए और उसके बाद हम बैकफुट पर चले गए। हमने बाद में वापसी जरुर की और 7 से 14 ओवर के बीच काफी कंट्रोल किया। हमें उम्मीद थी कि 170 से ज्यादा रन नहीं बनेंगे लेकिन आखिर के 4-5 ओवरों में हमारी गेंदबाजी काफी खराब रही।
रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिकी पोंटिंग से ये सवाल भी पूछा गया कि अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का बड़ा विकेट चटकाने के बाद रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी से क्यों हटा दिया गया। इस सवाल के जवाब में रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अभी तक कप्तान श्रेयस अय्यर से बात नहीं की है। पोंटिंग ने कहा,
मुझे नहीं पता कि उन्हें गेंदबाजी से क्यों हटा लिया गया। मेरे हिसाब से रबाडा ने तीसरा या चौथा ओवर डाला था। अभी तक मैंने कप्तान से इस बारे में सवाल नहीं पूछा है। मेरे हिसाब से जब कप्तान मैदान में इस तरह के फैसले लेते हैं तो उनका इरादा कुछ अच्छा करने का ही होता है और हम उनके इस फैसले का पूरी तरह समर्थन करते हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में 2 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं दूसरे ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने बिना कोई रन बनाए अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया। टीम के 3 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए और आखिर में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा