IPL 2020 - केकेआर में इतने सारे मैच विनर्स हैं कि उनके साथ बैटिंग करना काफी मुश्किल होता है - इयोन मोर्गन

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने अपनी टीम की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि केकेआर की टीम में कई सारे जबरदस्त मैच विनर खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उनके साथ बैटिंग करना काफी मुश्किल काम होता है क्योंकि उनको मैच करना आसान काम नहीं है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में इयोन मोर्गन ने जबरदस्त पारी खेली। 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक समय 122 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने धुआंधार पारी खेली। मॉर्गन ने 18 गेंद पर 5 छक्के की मदद से 44 रन बनाए और राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 36 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी को लेकर देवदत्त पडीक्कल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मोर्गन ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा " अगर आप हमारे बैटिंग ऑर्डर को देखें तो कई सारे मैच विनर्स हैं, इसीलिए टॉप ऑर्डर में मुझे बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है। खासकर जब आपके पास आंद्रे रसेल जैसा वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हो तो ये और भी मुश्किल हो जाता है। वो एक जबरदस्त स्ट्राइकर हैं और जब वो बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आते हैं तो फिर सबको थोड़ा-थोड़ा शिफ्ट करना पड़ता है।"

इयोन मोर्गन ने सुनील नारेन को लेकर भी दिया बयान

इयोन मोर्गन से सुनील नारेन के बारे में भी सवाल पूछा गया जो ओपनिंग करते हुए लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इयोन मोर्गन ने कहा कि टॉप ऑर्डर में नारेन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा "सुनील नारेन एक ऐसे प्लेयर हैं जो मैच विनिंग पारियां खेलते हैं। उनके स्कोर से नहीं बल्कि जो इम्पैक्ट वो डालते हैं उससे काफी फर्क पड़ता है।"

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी सुनील नारेन का पूरा सपोर्ट किया है। उनका मानना है कि वो अभी भी टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि वो टीम मैनेजमेंट से टॉप ऑर्डर की बैटिंग को लेकर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें इस आईपीएल सीजन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है

Quick Links