1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य औ पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर की हार के बाद मदन लाल ने एक अहम सुझाव केकेआर को दिया है। उन्होंने कहा कि सुनील नारेन की जगह कप्तान दिनेश कार्तिक को खुद ओपनिंग करनी चाहिए।
स्पोर्ट्स तक पर बातचीत में मदन लाल ने कहा कि ओपनिंग करते हुए सुनील नारेन उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जैसा उनसे उम्मीद की जाती है। इसीलिए उनकी जगह दिनेश कार्तिक को केकेआर के लिए ओपनिंग करना चाहिए।
उन्होंने कहा "सुनील नारेन अब बड़े शॉट्स नहीं लगा पा रहे हैं। केकेआर टीम के लिए ज्यादा अच्छा यही होगा कि दिनेश कार्तिक खुद उनकी जगह ओपनिंग करने आएं। अगर वो ऐसा करेंगें तो उन्हें मुश्किलें नहीं आएंगी।"
मदन लाल के मुताबिक टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल के साथ एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होने से केकेआर को अच्छी शुरुआत मिलेगी और वो जल्द अपना विकेट नहीं गवाएंगे।
उन्होंने कहा " मैं सुनील नारेन से ओपनिंग नहीं करवाउंगा, बल्कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को भेजुंगा। क्योंकि अगर शुभमन गिल के साथ कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रहेगा तो फिर केकेआर की टीम पहले 6 ओवरों में 50-60 रन बना देगी। दिनेश कार्तिक को ओपनिंग करनी चाहिए या फिर वो इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल के बाद बैटिंग करने आएं। अगर वो मोर्गन और रसेल से पहले बैटिंग के लिए आते हैं तो मिडिल ऑर्डर में उनकी टीम को नुकसान हो सकता है।"
सुनील नारेन के बल्ले से इस सीजन रन नहीं निकले हैं
सुनील नारेन का इस सीजन बैटिंग में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। वो गेंदों को हिट करने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद उनके बल्ले पर आ नहीं रही है। 3 मैचों में अभी तक वो 24 रन ही बना पाए हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 12वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। टॉस हारकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 137/9 का स्कोर ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: केकेआर की जीत के बाद कमलेश नागरकोटी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं