आईपीएल 2020- ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे मैच से भी हो सकते हैं बाहर

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टीम के दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं। चोट की वजह से ब्रावो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच का हिस्सा नहीं थे। सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि ड्वेन ब्रावो दूसरे मैच के लिए भी अनुपलब्ध रह सकते हैं।

ड्वेन ब्रावो हाल ही में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सीपीएल खेलकर आए थे। उन्हें शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले के लिए टीम में नहीं चुना गया था। सीपीएल में ही ब्रावो चोटिल थे, ट्रिनबागो के लिए उन्होंने फाइनल मुकाबला जरुर खेला था लेकिन गेंदबाजी नहीं की थी। ब्रावो की जगह सैम करन को मौका दिया गया और उन्होंने सिर्फ 6 गेंद पर 18 रनों की पारी खेलकर मैच सीएसके की तरफ मोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद कप्तान एम एस धोनी की बड़ी प्रतिक्रिया

स्टीफन फ्लेमिंग ने ड्वेन ब्रावो की चोट को लेकर दिया बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ड्वेन ब्रावो चोटिल हैं इसलिए शायद वो दूसरे मैच का भी हिस्सा ना रहें। हालांकि सैम करन का परफॉर्मेंस हमारे लिए एक बड़ा पॉजिटिव रहा। उनका एट्टीट्यूड काफी बढ़िया था और जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया वो जबरदस्त था। सैम करन ने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है।

आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 162 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 20वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने लंबे समय बाद मैदान में वापसी की।

एम एस धोनी ने इस मुकाबले में सैम करन को बैटिंग में प्रमोट किया और उन्होंने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। मैच के बेहद नाजुक मौके पर सैम करन ने सिर्फ 6 गेंद पर 18 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और यहीं से मैच मुंबई के हाथ से फिसल गया।

ये भी पढ़ें: आईपीएल की नंबर एक फ्रेंचाइजी द्वारा चुना जाना मेरे लिए काफी बड़ी बात है - क्रिस लिन

Quick Links