आईपीएल 2020 - पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद कप्तान एम एस धोनी की बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 162 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 20वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने लंबे समय बाद मैदान में वापसी की।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने अपनी टीम की पहले मैच में जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

इस जीत के बावजूद हमें अभी कई विभागों में सुधार की जरुरत है। इस तरह के मुकाबलों में अगर आप जल्द विकेट नहीं गंवाते हैं तो फिर ओस पड़ने के बाद बल्लेबाजी में मदद मिलने लगती है। ये इस मैच से सीखने लायक चीज थी। अंबाती रायडू और फाफ डू प्लेसी के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई। हमारी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी रिटायर्ड हो चुके हैं और इंजरी भी किसी प्लेयर को नहीं हुई। किसी भी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की जरुरत होती है। युवा खिलाड़ियों को गाइड करने के लिए अनुभवी प्लेयर्स की जरुरत होती है।

एम एस धोनी ने रविंद्र जडेजा और सैम करन को लेकर दी प्रतिक्रिया

एम एस धोनी ने आगे रविंद्र जडेजा और सैम करन को बैटिंग में प्रमोट करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। एम एस धोनी के मुताबिक वो जडेजा और सैम करन को बैटिंग में ज्यादा मौका देना चाहते थे, ताकि वो अपने आपको एक्सप्लोर कर सकें। उन्होंने कहा,

इस मुकाबले में परिस्थितियां ऐसी थी कि हम जडेजा और सैम करन को बैटिंग में प्रमोट कर सकते थे। हमारी बैटिंग में गहराई है, इसलिए इन प्लेयर्स को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया कि अगर ये जाकर कुछ बड़े शॉट्स खेल देते हैं तो फिर मैच हमारे पक्ष में आ जाएगा।

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा को इस मुकाबले में एम एस धोनी से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने 10 रन बनाए। इसके अलावा सैम करन को भी प्रमोट किया गया और उन्होंने 6 गेंद पर 18 रन बनाकर मोमेंटम सीएसके की तरफ कर दिया।

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links