ऑलराउंडर
ग्लेन मैक्सवेल
किंग्स XI पंजाब ने जब ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल में अपनी टीम में शामिल किया था, तो उन्हें उम्मीद थी कि वो अपने प्रदर्शन से टीम को पहली बार खिताब जीतने में मदद करेंगे। हालांकि मैक्सवेल ने एक बार फिर काफी ज्यादा निराश किया और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो इस सीजन एक भी छक्का नहीं लगा पाए। मैक्सवेल ने 13 मैचों में 101.88 के खराब स्ट्राइक रेट से सिर्फ 108 रन बनाए और गेंद के साथ उन्होंने 8.04 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 3 विकेट ही लिए। मैक्सवेल को पंजाब टीम ने काफी मौके दिए, लेकिन वो खुद को साबित करने में नाकाम रहे।
आंद्रे रसेल
आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने दम पर कई मैच जिताने वाले आंद्र रसेल इस साल पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। रसेल ने इस सीजन खेले 10 मैचों में 144.44 की औसत से सिर्फ 117 रन बनाए और गेंद के साथ वो 9.72 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 6 विकेट हासिल कर पाए। खराब फॉर्म के कारण उनकी फिटनेस ने केकेआर को परेशान किया। केकेआर का प्लेऑफ में नहीं पहुंचने का मुख्य कारण रसेल का खराब प्रदर्शन भी रहा।