इस साल का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आयोजन काफी ज्यादा खास रहा, क्योंकि यह काफी अलग परिस्थिति में हुआ। हालांकि इसके बावजूद बीसीसीआई ने IPL 2020 का सबसे सफल आयोजन कराया है। इस साल गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई।
यह पहला मौका है, जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन वो इस मौके पर इतिहास रचने से चूक गए औऱ मुंबई इंडियंस ने 5वीं बार खिताबी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन वो फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स XI पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अपने खराब प्रदर्शन के कारण अंतिम 4 में जगह नहीं बना पाए।
यह भी पढ़ें: IPL Special - आईपीएल की ऑलटाइम फ्लॉप इलेवन पर एक नज़र
IPL के इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, तो कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने काफी ज्यादा निराश किया और इसका खामियाजा उनकी टीमों ने भी चुकाया।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे इस साल के IPL की ऑलटाइम फ्लॉप प्लेइंग इलेवन पर:
नोट: इस लिस्ट में शामिल सभी 11 खिलाड़ियों ने कम से कम 7 मैच खेले हैं
सलामी बल्लेबाज:
आरोन फिंच
इस साल नीलामी में आरसीबी ने आरोन फिंच को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने उम्मीद थी कि फिंच के अनुभव से टीम को काफी फायदा होगा। हालांकि आरोन फिंच ने अपने प्रदर्शन से पूरी तरह निराश किया और इसी वजह से टीम ने उन्हें आखिरी के कुछ लीग मैचों से बाहर भी कर दिया था। फिंच ने इस साल खेले 12 मुकाबलों में 22.33 की औसत और 111.20 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रहा।
पृथ्वी शॉ
इस साल IPL में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया है, वो पृथ्वी शॉ ही हैं। शॉ ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, लेकिन उनकी फॉर्म में जबरदस्त तरीके से गिरावट आई और उनकी तकनीक में कमी भी साफ तौर पर दिखाई दी। शॉ ने इस साल खेले 13 मुकाबलों में 17.53 की औसत और 136.52 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए। शॉ ने इस सीजन 2 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा।
यह भी पढ़ें: IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन (Orange Cap) बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट