#3 रोहित शर्मा
सौरभ तिवारी के अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने बढ़े हुए वजन और तोंद के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो गए। हालांकि लॉकडाउन के दौरान रोहित अपने घर पर जमकर वर्जिश और कार्डियो करते नज़र आए थे लेकिन इसके बावजूद उनकी तोंद किसी से छिप नहीं पाई। रोहित के साथ-साथ वेस्टइंडीज के सीमित ओवर के कप्तान और उनके साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड का भी यही हाल नज़र आया। जाहिर है कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन का असर आम आदमी के अलावा खिलाड़ियों पर भी पड़ा है।
#2 पीयूष चावला
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दो खिलाड़ी भी खराब फिटनेस की समस्या मैच के दौरान जूझते नज़र आए। इस लिस्ट में पहला नाम है लेग स्पिनर पीयूष चावला का। पहले मैच में जब चेन्नई की टीम मैदान पर उतरी तो धोनी अपने नए लुक और शानदार फिटनेस के चलते आकर्षण का केंद्र रहे लेकिन जैसे ही फैंस की नजरें पीयूष चावला पर गई तों उनकी भारी भरकम तोंद सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी।
पीयूष चावला कई सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और ज्यादातर वह आईपीएल में ही क्रिकेट खेलते हैं। कोरोना ने उन्हें मैदान से दूर रहने पर मजबूर कर दिया और जिससे उनका वेट काफी बढ़ा हुआ नज़र आया। लेकिन धोनी ने भरोसेमंद गेंदबाज ने अबतक खेले सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी कारण वह सभी मैचों में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन टीम का हिस्सा रहे हैं।