आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने इस सीजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शेल्डन कॉट्रेल ने कहा है कि वो इस सीजन अपनी टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं। कॉट्रेल के मुताबिक वो जल्द से जल्द मैदान में उतरना चाहते हैं।
टीएनएन के साथ बातचीत में शेल्डन कॉट्रेल ने कहा "आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट है और हर प्रोफेशनल क्रिकेटर का सपना होता है कि वो इसमें खेले। आईपीएल में काफी बेहतरीन प्लेयर खेलते हैं और जबरदस्त मुकाबले इसको दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बताते हैं। ये मेरा पहला आईपीएल होगा और मैं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के पास इस बार ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका है - सुनील गावस्कर
शेल्डन कॉट्रेल को इस आईपीएल सीजन की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.50 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था। कॉट्रेल के मुताबिक उनके ऊपर इतनी बड़ी प्राइस टैग का प्रेशर तो जरुर रहेगा लेकिन उन्हें चुनौतियां पसंद हैं।
कॉट्रेल ने कहा " मैं अगर ये कहूं कि मेरे ऊपर दबाव नहीं होगा तो ये गलत होगा लेकिन मेरा मानना है कि मैं दबाव में बेहतर खेल दिखाता हूं। मैं उस तरह का इंसान हूं जो मैदान में अपना 110 प्रतिशत देता है। मैं एक अटैकिंग गेंदबाज हूं और मेरा काम विकेट लेना होता है"
शेल्डन कॉट्रेल ने के एल राहुल की कप्तानी में भी खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी थी
इससे पहले शेल्डन कॉट्रेल ने के एल राहुल की कप्तानी में खेलने को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि के एल राहुल एक जबरदस्त क्रिकेटर हैं और मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए उत्साहित हूं।
एएनआई से खास बातचीत में शेल्डन कॉट्रैल ने कहा था ,'मैं उनके साथ अपना अनुभव शेयर करने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनसे काफी कुछ सीखना चाहुंगा क्योंकि उन्होंने मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेला है। मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए बेहद उत्सुक हूं। मुझे देखना है कि वो किस तरह की कप्तानी इस आईपीएल सीजन करते हैं।'
ये भी पढ़ें: 2 ऑलराउंडर खिलाड़ी जो आईपीएल के पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बन सकते हैं