आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा बयान दिया है। डेविड वॉर्नर ने अपने पहले बैटिंग करने के फैसले को सही बताया और कहा कि मैच हारने के बाद उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं हो रहा है।
दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना थी और इसलिए जब डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया तो कई लोग हैरान रह गए। हालांकि बाद में वॉर्नर ने अपने इस फैसले को सही बताया। मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा,
मेरे हिसाब मेरा फैसला सही था क्योंकि हमारी स्ट्रेंथ डेथ बॉलिंग है। कोलकाता ने दिखाया कि अगर विकेट बचे हुए हैं तो आखिर में जाकर आप तेजी से रन बना सकते हैं। इसी तरह से आप मैच जीतते हैं। मुझे टॉस जीतकर बैटिंग करने के फैसले पर कोई पछतावा नहीं है और मैं अपने फैसले पर अभी भी कायम हूं।
ये भी पढ़ें: शेन वॉटसन का बड़ा खुलासा, घर के अहम सदस्य की मौत के बावजूद दिल्ली के खिलाफ खेला था मैच
टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजों को रन बनाने की जरुरत - डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने आगे ये भी कहा कि टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजों को रन बनाने की जरुरत है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
हमें टॉप ऑर्डर में और अच्छा खेलना होगा। लेकिन जब गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करें तो उसका कुछ नहीं किया जा सकता है। हालांकि हमें और जोर लगाने की जरुरत है। हमें चौके-छक्के और ज्यादा लगाने होंगे। हमने 35 डॉट बॉल खेली जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से सही नहीं है जबकि विकेट बैटिंग के लिए काफी अच्छा था।
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के आठवें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शुभमन गिल को 70 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी इस मैच में फ्लॉप रहे।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की जबरदस्त पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं