पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisres Hyderabad) के प्रमुख तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक संदीप शर्मा चुपचाप अपना काम करके निकल लेते हैं और उन्हें उतना क्रेडिट नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में संदीप शर्मा को गेम चेंजर बताया जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।
आकाश चोपड़ा ने कहा " मैं संदीप शर्मा के साथ जा रहा हूं, क्योंकि उन्होंने 3 विकेट चटकाए। सबसे पहले उन्होंने रोहित शर्मा को आउट किया जिन्हें वो अभी तक आईपीएल में 4 बार आउट कर चुके हैं। 2 बार तो इसी सीजन वो रोहित शर्मा को अपना शिकार बना चुके हैं।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि संदीप शर्मा ने क्विंटन डी कॉक और ईशान किशन का विकेट काफी अहम मौके पर निकाला। संदीप शर्मा को रन पड़ चुके थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जबरदस्त वापसी की।
उन्होंने कहा "रोहित शर्मा के बाद संदीप ने क्विंटन डी कॉक को भी आउट किया। हालांकि डी कॉक ने उनके ओवर में तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 1 चौके और 2 छक्के लगाए लेकिन उसी ओवर में उन्होंने डी कॉक को बोल्ड भी कर दिया। उसके बाद ईशान किशन भी अच्छी बैटिंग कर रहे थे और मुंबई इंडियंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं क्योंकि वो आखिरी बल्लेबाज बचे थे। उन्होंने संदीप शर्मा को छक्का जरुर लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने उनका विकेट चटका दिया।
आकाश चोपड़ा ने संदीप शर्मा की तुलना जसप्रीत बुमराह से की
आकाश चोपड़ा ने संदीप शर्मा की तुलना जसप्रीत बुमराह से की और कहा कि पावरप्ले के ओवर में संदीप शर्मा के पास भी बुमराह जैसी क्षमता है।
उन्होंने कहा " ये एक सवाल है कि क्या संदीप शर्मा को इंडिया के लिए खेलना चाहिए। अगर आप उनके टी20 आंकड़े को देखें और उनके पावरप्ले में लिए गए विकेटों को देखें तो वो वाकई शानदार है। कभी भी उनका नाम जसप्रीत बुमराह के साथ नहीं लिया जाता है लेकिन ऐसा होना चाहिए।"
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को रिलीज कर देना चाहिए