दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए धाकड़ गेंदबाजी करने वाले ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी और पिच दोनों को लेकर बयान दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मैं थोड़ी तेज गेंद कर रहा था लेकिन अच्छा लगा कि हमने मुकाबले में जीत हासिल कर दो अंक अर्जित किये। इसके अलावा खुद की गेंदबाजी का मूल्यांकन करने की बात भी उन्होंने कही।
मैच के बाद ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि शुरुआत में स्विंग थी और ऊपर के दो विकेट लेना अच्छा रहा। मैंने इससे उन पर दबाव डाला। दो अंक पाना शानदार रहा। मैं शायद थोड़ा तेज गेंदबाजी कर रहा था और विकेट सूखा था। मैं वापस घर जाकर अपनी गेंदबाजी का आकलन करूंगा। उस समय मेरे पास 14 दिन क्वारंटीन का समय होगा और उसके दो दिन बाद टेस्ट मैच होगा। क्रिकेट खेलना और जीतना अच्छा रहा और इस फॉर्म को आगे जारी रखने की तरफ देख रहा हूँ।
ट्रेंट बोल्ट ने की थी बेहतरीन गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। ट्रेंट बोल्ट ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में 21 रन खर्च किये और 3 विकेट हासिल किये। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को मामूली स्कोर पर रोकने में अपना पूरा योगदान दिया। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 109 रन के स्कोर पर ही रोक दिया और एक विकेट खोकर आसानी से मुकाबले पर अपना कब्जा जमा लिया।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में और आगे चली गई है और उनके 18 अंक हो गए हैं। 2014 में जब मुंबई की टीम यूएई आई थी तब सभी पांच मैचों में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। आईपीएल शुरू होने से पहले हर कोई उन पांच मैचों के खराब आंकड़े का जिक्र करता था लेकिन मुंबई इंडियंस ने सभी का मुंह बंद करा दिया।