आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते वक्त भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम की तरफ से 18वां और अपने स्पेल का आखिरी ओवर करने आए लेकिन इसी दौरान उन्हें पैरों में चोट लग गई। अपने उस ओवर में वो एक गेंद फेंक चुके थे लेकिन चोटिल होने की वजह से बाकी 5 गेंदें नहीं डाल पाए। भुवनेश्वर कुमार ने दो बार कोशिश की लेकिन वो गेंदबाजी नहीं कर पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब देखना ये है कि उनकी ये चोट कितनी गहरी है।
ये भी पढ़ें: किरोन पोलार्ड के साथ बैटिंग करने को लेकर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान
भुवनेश्वर कुमार इससे पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं
ये पहली बार नहीं है जब भुवनेश्वर कुमार इस तरह से चोटिल हुए हैं। इससे पहले भी दिसंबर में उन्हें स्पोर्ट्स हार्निया की शिकायत हुई थी। अपने इसी चोट की वजह से उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा था। पिछले साल वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी भुवनेश्वर कुमार इसी तरह चोटिल हुए थे। ऐसे में कह सकते हैं कि ये इंजरी उनके लिए गहरी भी साबित हो सकती है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात रनों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 157/का स्कोर ही बना सकी। भुवनेश्वर कुमार ने चोटिल होने से पहले 3.1 ओवर गेंदबाजी की और एक विकेट भी चटकाया।
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। वो टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करते हैं और अगर वो कुछ मुकाबलों से बाहर होते हैं तो ये टीम के लिए काफी बड़ा झटका होगा। अब देखना ये है कि वो अगले मैच में खेलते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - चेन्नई सुपर किंग्स की हार को लेकर प्रतिक्रियाएं