कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कमलेश नागरकोटी ने 2 विकेट चटकाए और 2 शानदार कैच भी पकड़े। अपने इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। कमलेश नागरकोटी ने कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।
कमलेश नागरकोटी केकेआर टीम में पैट कमिंस से कई सारी चीजें सीख रहे हैं। जिस तरह कमिंस को चोट की वजह से काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, उसी तरह कमलेश नागरकोटी भी चोट के कारण दो सीजन तक आईपीएल नहीं खेल पाए। हालांकि अब दोनों खिलाड़ी केकेआर टीम का हिस्सा हैं और पैट कमिंस उनको सिखा रहे हैं कि अपनी पेस और फिटनेस लेवल को लगातार कैसे मेनटेन किया जाए।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद कमलेश नागरकोटी ने कहा " पैट कमिंस से काफी कुछ सीखने को मिल रहा हैं जो एक बहुत ही जबरदस्त गेंदबाज हैं। उनसे मैं जो कुछ भी सीखता हूं वही मैदान में करने की कोशिश करता हूं।"
कमलेश नागरकोटी ने अपने ऑलराउंड स्किल से सबको प्रभावित किया
कमलेश नागरकोटी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिए। 2018 के अंडर - 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि चोट के कारण वो 2018 और 2019 के आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए। इस सीजन उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया।
उन्होंने आगे कहा " जब मैं गेंदबाजी के लिए आया तो हालात हमारे पक्ष में थे। मैं अपने प्लान को सिंपल रखना चाहता था। मैं अपनी फैमिली, केकेआर सपोर्ट स्टाफ और जो भी मेरे साथ खड़ा रहा उसे धन्यवाद देना चाहता हूं। द्रविड़ सर, अभिषेक नायर भैय्या और मेरी फैमिली ने मेरा काफी साथ दिया।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 12वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दुबई में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। टॉस हारकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 137/9 का स्कोर ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: केकेआर की जीत के बाद कमलेश नागरकोटी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं