IPL 2020: ट्रेंट बोल्ट का फाइनल मुकाबले में खेलना जरूरी है

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल के इस सीजन के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मंगलवार को मैदान पर उतरेगी। मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में धाकड़ प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने पिछले मैच के बाद ट्रेंट बोल्ट की चोट के बारे में बताया था। उस दौरान रोहित शर्मा ने कहा था कि उम्मीद करते हैं कि वह फाइनल में खेलेंगे। इससे यह साफ़ हो जाता है कि रोहित शर्मा ने स्थिति के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं बताया।

ट्रेंट बोल्ट अगर चोटिल होकर मैच में नहीं खेलते हैं तो मुंबई इंडियंस के लिए यह बड़ा झटका होगा और टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उस स्थिति में नाथन कुल्टर नाइल और जेम्स पैटिनसन को जसप्रीत बुमराह का साथ देना होगा। बुमराह के कन्धों पर पूरी जिम्मेदारी आ जाएगी। हालांकि मुंबई इंडियंस की तरफ से ट्रेंट बोल्ट की चोट को लेकर कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। रोहित शर्मा ने यह भी कहा था कि ट्रेंट बोल्ट हमारे साथ नेट सेशन में हिस्सा लेंगे। हालांकि नेट प्रैक्टिस में और मैच में खेलना अलग होता है। नेट अभ्यास में रोहित शर्मा खुद कई बार खेलते हुए दिखे थे लेकिन मैच में बाहर रहते थे। अगर बोल्ट नहीं खेलते हैं, तो दिल्ली के लिए मैच आसन हो सकता है।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी सुदृढ़ है

हालांकि ट्रेंट बोल्ट के हिस्से के चार ओवर डालने के लिए तो मुंबई के पास काफी विकल्प हैं लेकिन उनकी तरह विकेट लेने की समस्या रहेगी। बोल्ट गेंदबाजी में रन रोकने के अलावा विकेट भी निकालते हैं। उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है।

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

यह भी हो सकता है, कि वह ठीक हों इसलिए मुंबई इंडियंस ने ज्यादा कुछ बताना उचित नहीं समझा हो। ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन अलग ही खेल दिखाया है। दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किये गए इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उनका फाइनल मैच में खेलना काफी जरूरी है।

Quick Links