IPL 2020 - जोस बटलर ने मिडिल ऑर्डर में खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में एकतरफा हरा दिया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अपने दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। बटलर 48 गेंद पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग का ही नतीजा था कि राजस्थान ने एक आसान जीत हासिल कर ली। अपनी इस बेहतरीन पारी के बाद जोस बटलर ने मिडिल ऑर्डर में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

जोस बटलर के मुताबिक उन्होंने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और यही वजह है कि वो इस मैच में एक बड़ी पारी खेलना चाहते थे। स्कोरबोर्ड का प्रेशर नहीं होने से उनका काम आसान हो गया। वो टीम के लिए किसी भी पोजिशन पर खेलने को तैयार हैं। जोस बटलर ने मैच के बाद कहा,

इस मुकाबले को जीतना काफी अच्छा रहा। मैंने अपनी बैटिंग पर काफी ध्यान दिया। मेरे हिसाब से पिछला मुकाबला मेरे लिए अच्छा नहीं था और इसी वजह से इस मैच में मैंने कुछ और विकल्प ट्राई करने का फैसला किया था और इसका नतीजा भी मिला। आपको अपने ऊपर विश्वास रखना होता है और जब स्कोरबोर्ड का प्रेशर ना हो तो चीजें आसान हो जाती हैं। आप तब अपने हिसाब से टाइम लेकर खेल सकते हैं। मैं नंबर 5 पर बैटिंग करके खुश हूं और टीम को जो भी जरुरत होगी मैं उसी हिसाब से खेलुंगा। अब मेरा रोल यही है।

ये भी पढ़ें: अंडर-19 के 5 कप्तान जिन्होंने सीनियर टीम की भी कप्तानी की

स्टीव स्मिथ ने भी जोस बटलर को लेकर दी थी प्रतिक्रिया

इससे पहले कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी जोस बटलर के बैटिंग ऑर्डर को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि

वो गैप में काफी तेजी से बॉल को मारते हैं। उन्होंने इस मुकाबले में कुछ बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट्स खेले। इसलिए मुझे बस एक - एक रन लेकर स्ट्राइक उन्हें देना था। हम केवल 120 रन का पीछा कर रहे थे इसलिए रिस्क लेने की कोई जरुरत नहीं थी। एक साझेदारी की जरुरत थी और उससे हमारा काम आसान हो गया। इस जीत के बाद मिले दो प्वॉइंट्स से हम खुश हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links