राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस आईपीएल सीजन लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते थे लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें हार मिली। टीम की इस हार के बाद सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोस बटलर ने कहा कि टीम का टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है और इस कमी को जल्द से जल्द दूर करना होगा।
उन्होंने कहा " पिछले 3 मुकाबलों से हमारे टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। पावरप्ले में ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए हैं और टी20 क्रिकेट में इस पोजिशन के बाद आप मैच नहीं जीत सकते हैं। पावरप्ले एक ऐसा समय होता है जब आपको उसका फायदा उठाना चाहिए लेकिन हम लोग एक प्लेयर के तौर पर ऐसा नहीं कर पाए हैं। हालांकि टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है।"
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ के ऊपर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना
स्टीव स्मिथ ने भी राजस्थान रॉयल्स की हार को लेकर दिया बयान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी यही बयान मैच के बाद दिया था। स्मिथ ने भी कहा था कि पिछले 3 मुकाबलों में हमारी टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जल्द विकेट गंवा देने से टीम दबाव में आ जाती है। पिछले 3 मैचों में हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के अलावा हमें अपनी बैटिंग पर काम करने की जरुरत है।
हालांकि स्टीव स्मिथ ने आगे ये भी कहा कि इन मैचों में मिली हार के बाद हमें घबराने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है। उनके मुताबिक टीम अभी भी अच्छी क्रिकेट खेल सकती है और बेन स्टोक्स के आ जाने के बाद बैलेंस काफी बढ़िया हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की