IPL 2020 - किरोन पोलार्ड ने फाइनल मुकाबले को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ये मुकाबला काफी जबरदस्त और रोमांचक होने की उम्मीद है और पोलार्ड के मुताबिक वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बाद आईपीएल का फाइनल मैच सबसे बड़ी चीज है।

मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में किरोन पोलार्ड ने कहा " इस गेम का नाम ही प्रेशर है और फाइनल मुकाबले में सबके ऊपर दबाव होता है। आप मैच जीतना चाहते हैं और कोई गलती नहीं करना चाहते। हालांकि आखिर में आप फाइनल मुकाबले को भी नॉर्मल गेम की तरह लेने की कोशिश करते हैं। आपको वहां जाकर बस माहौल का लुत्फ उठाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ब्रायन लारा ने आरसीबी द्वारा मार्कस स्टोइनिस को रिलीज करने को लेकर दी प्रतिक्रिया

किरोन पोलार्ड ने दी आईपीएल फाइनल को लेकर प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

किरोन पोलार्ड के मुताबिक इस बार के आईपीएल फाइनल मैच में भले ही दर्शक नहीं होंगे लेकिन सबको फाइनल मुकाबले में उतना ही मजा आएगा।

उन्होंने कहा "भले ही इस बार आईपीएल फाइनल में क्राउड नहीं होगा लेकिन फिर भी आपको इसे इंज्वॉय करना चाहिए। ये आईपीएल फाइनल है जो कि वर्ल्ड कप फाइनल के बाद सबसे बड़ा होता है।"

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। अगर मुंबई इंडियंस की टीम ये मैच जीतती है तो फिर उनका ये 5वां और लगातार दूसरा आईपीएल खिताब होगा। अभी तक किसी और टीम ने इतनी बार आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ही केवल 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। वहीं दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है और वो ट्रॉफी भी अपने नाम करना चाहेंगे। दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट के फाइनल मुकाबले में खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links