आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम अभी तक 5 में से 4 मुकाबले हार चुकी है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। किंग्स इलेवन पंजाब लगातार कई मुकाबले हार चुकी है और उनकी टीम का कॉम्बिनेशन हर मुकाबले में काफी कमजोर नजर आता है।
इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और आरैंज कैप उनके ही नाम है। कप्तान के एल राहुल ने 5 मैचों में अभी तक सबसे ज्यादा 302 रन बनाए हैं और एक शतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 272 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की
इसके अलावा विकेटों के मामले में भी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इन सबके बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और इसकी कई बड़ी वजह है।
किंग्स इलेवन पंजाब की 2 सबसे बड़ी समस्या
विदेशी गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए विदेशी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं किया है। शेल्डन कॉट्रेल और क्रिस जॉर्डन जैसे विदेशी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं और डेथ ओवरों में रन लुटाने के मामले में पंजाब की टीम काफी आगे रही है। यही वजह है कि विशाल स्कोर बनाने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा है। गेंदबाजी इस सीजन पंजाब की सबसे बड़ी कमजोरी रही है।
मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप बल्लेबाजी
मिडिल ऑर्डर में अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम के लिए ज्यादातर रन के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने ही बनाए हैं। निकोलस पूरन ने जरुर कुछ ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं। सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये भी एक बहुत बड़ी समस्या रही है।
अगर मोहाली बेस्ड फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट में आगे जीत हासिल करनी हो तो फिर उन्हें इन समस्याओं पर ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें