दिग्ग्ज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास के एल राहुल जैसा कप्तान है जिन्होंने भारतीय टीम के लिए हाल के महीनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर किंग्स इलेवन पंजाब टीम का एनालिसिस करते हुए उन्होंने ये बात कही। आकाश चोपड़ा ने कहा कि के एल राहुल पिछले कुछ महीने से टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब टीम में भी कई जबरदस्त मैच विनर हैं।
उन्होंने कहा "किंग्स इलेवन पंजाब के पास कई शानदार मैच विनर हैं। के एल राहुल मेरे दिल के सबसे करीब हैं। पिछले 16-18 महीने में वो भारत के सबसे बड़े टी20 के बल्लेबाज रहे हैं। अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो उसमें भी वो टॉप पर हैं। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी भी किंग्स इलेवन पंजाब के पास हैं। मैक्सवेल इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा मुजीब उर रहमान उनके पास हैं जिन्होंने सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा " के एल राहुल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं और उम्मीद है कि इस सीजन वो काफी सारे रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताएंगे। हालांकि उन्हें कीपिंग, बैटिंग और कप्तानी तीन जिम्मेदारी निभानी होगी।
ये भी पढ़ें: 2 खिलाड़ी जो चोट की वजह से आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं कर सके
इससे पहले आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की आइडियल प्लेइंग इलेवन का भी चयन किया था। उन्होंने इस टीम में क्रिस गेल को जगह नहीं दी और के एल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर चुना। इसके अलावा उन्होंने तीन स्पिनरों को भी इस टीम में शामिल किया। आइए जानते हैं आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की जो प्लेइंग इलेवन चुनी है उनमें कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
आकाश चोपड़ा की किंग्स इलेवन पंजाब की आइडियल प्लेइंग इलेवन
के एल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर/मंंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन और मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन और पैट कमिंस के आने से केकेआर टीम काफी मजबूत हो गई है - अभिषेक नायर