IPL 2020, KKR vs CSK - मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 21वें मैच में 7 अक्टूबर को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना अबू धाबी में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ होगा। कोलकाता नाइटराइडर्स चार मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स पांच मैचों में दो जीत के साथ छठे स्थान पर है।

पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच हारने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने बढ़िया वापसी की और अगले दो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को हराया, लेकिन चौथे मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने हराया। केकेआर के लिए शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक और सुनील नारेन का फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है। गेंजबाजी में कमिंस के साथ शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने अभी तक प्रभावित किया है।

दूसरी तरफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पहले मैच में हराने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार तीन मैचों में हराया, लेकिन किंग्स XI पंजाब को पिछले मैच में 10 विकेट से बुरी तरह हराकर चेन्नई ने जबरदस्त वापसी की। चेन्नई के लिए शेन वॉटसन का फॉर्म में आना सबसे बड़ी राहत है, वहीं फाफ डू प्लेसी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी में टीम को सैम करन और ड्वेन ब्रावो से विकेट की उम्मीद होगी।

कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

Kolkata Knight Riders: दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, सुनील नारेन, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती

Chennai Super Kings: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और पीयूष चावला

IPL 2020, MI vs RR, मैच डिटेल्स

तारीख: 7 अक्टूबर, 2020

समय: शाम 7:30 बजे

स्थान: शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

मौसम की जानकारी: मैच के दौरान शाम को हवा के साथ नमी (48%) भी नजर आएगी। तापमान अधिकतम 35 डिग्री रहेगा, जो पिछले कुछ दिनों से लगभग एक जैसा ही है।

पिच रिपोर्ट: अबू धाबी में इस सीजन खेले गए 6 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी तीन मुकाबले जीते हैं। हालाँकि पिच के मिजाज को देखते हुए यहाँ 175-180 का स्कोर मैच जीतने वाला साबित हो सकता है।

IPL 2020, KKR vs CSK (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़