आईपीएल (IPL 2020) में आज होने वाले पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ होगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से अबू धाबी के मैदान पर खेला जायेगा। एक तरफ जहाँ दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म के जरिए टॉप पर बनी हुई, तो दूसरी तरफ कोलकाता का प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले को दिल्ली ने 18 रनों से जीत लिया था।
किसका पलड़ा भारी है?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस सीजन का सबसे कम 84 स्कोर बनाते हुए 8 विकेट से गंवा दिया। सुनील नरेन और आंद्रे रसेल का फॉर्म में न होना और उनका बाहर बैठना टीम को खल रहा है। कोलकाता की गेंदबाजी औसतन है, तो बल्लेबाजों ने लगातार निराश किया है। अगर बात दिल्ली की करें, तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने हर एक विभाग में अपना दमदार खेल दिखाया। बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग तक और गेंदबाजी में तो इस सीजन वह सबसे अव्वल रहे है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का बेहतरीन फॉर्म ध्यान में रखते हुए कोलकाता के खिलाफ उनका पलड़ा भारी रहेगा लेकिन नाइट राइडर्स को कम नहीं आंका जा सकता।
आज के पहले मैच में कैपिटल्स का पलड़ा भले ही भारी हो लेकिन मॉर्गन की कोलकाता भी कम नजर नहीं आने वाली। कोलकाता की कमजोरी बन रही उनकी बल्लेबाजी अगर अच्छा खेल जाती है, तो टीम के पास गेंदबाजी में अंतरराष्ट्रीय तड़का मौजूद है। पैट कमिंस और लौकी फर्ग्युसन की जिम्मेदारी होगी कि वो टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन करे। यदि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल की टीम में वापसी होती है, तो मुकाबला बराबरी का देखने को मिल सकता है।
किस टीम की होगी आज के मुकाबले में जीत, प्रेडिक्शन: दिल्ली कैपिटल्स आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत सकती है।