IPL 2020 - वाशिंगटन सुंदर ने अपनी सफलता का श्रेय एम एस धोनी को दिया

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वाशिंगटन सुंदर के मुताबिक आज अगर वो इतने बड़े प्लेयर हैं तो उसका काफी सारा श्रेय एम एस धोनी को जाता है। वाशिंगटन सुंदर के मुताबिक एम एस धोनी ने उन्हें एक क्रिकेटर के तौर पर मैच्योर होने में मदद की।

वाशिंगटन सुंदर 2016 के आईपीएल सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम हिस्सा थे और उस टीम के कप्तान एम एस धोनी थे। चेन्नई सुपर किंग्स के 2 साल के लिए निलंबित होने के बाद ये टीम आईपीएल में आई थी।

वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि मैंने एम एस धोनी की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए मैच खेले थे। उस दौरान माही भाई ने एक क्रिकेटर तौर पर डेवलप होने में मेरी काफी मदद की थी। तब से लेकर अभी तक मैं चीजों को सीख रहा हूं और आगे बढ़ रहा हूं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को निचले क्रम में बैटिंग के लिए भेजने का कारण बताया

वाशिंगटन सुंदर ने पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी का राज बताया

वाशिंगटन सुंदर पावरप्ले में जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है। सुंदर के मुताबिक वो गेंद को जितना ज्यादा हो सके लेट रिलीज करते हैं और इसी वजह से वो पावरप्ले में इतने सफल हैं।

उन्होंने कहा कि बॉल को रिलीज करना काफी अहम है। अगर आप बल्लेबाज के पैर को फॉलो करेंगे तो आपको थोड़ा संकेत मिल जाएगा कि वो क्या करना चाहता है। अगर आपको पता चल गया कि वो क्या करना चाहता है तो फिर उसी हिसाब से आप गेंदबाजी कर सकेंगे और बल्लेबाज को मुश्किल में डाल पाएंगे। सुंदर ने कहा कि मैं गेंद को जितना हो सके उतना लेट रिलीज करने की कोशिश करता हूं। इसकी वजह से मुझे बल्लेबाज के इरादे पता चल जाते हैं।

वाशिंगटन सुंदर के मुताबिक जब वो गेंदबाजी करते हैं तो फिर बल्लेबाज के नजरिए से सोचते हैं और उनकी शानदार गेंदबाजी के पीछे उनकी हाइट का भी राज है। उन्होंने कहा कि लंबा कद होने की वजह से उन्हें गेंदबाजी में काफी मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की टीम 15 साल बाद पहली बार कर सकती है पाकिस्तान का दौरा

Quick Links