अबू धाबी, यूएई में आज से आईपीएल 2020 की शुरुआत हुई। पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। मुंबई इंडिंयस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अम्बाती रायुडू को 71 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद मैदान पर वापसी की।
आईपीएल 2020, पहला मैच
पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत तेज हुई, लेकिन पावरप्ले के अंदर ही उन्हें दो बड़े झटके लगे। पांचवें ओवर में पीयूष चावला ने रोहित शर्मा (12) और छठे ओवर में सैम करन ने क्विंटन डी कॉक (33) को चलता किया। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 51/2 था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 44 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 11वें ओवर में 92 के स्कोर पर दीपक चाहर ने सूर्यकुमार यादव (17) को आउट करके मुंबई की टीम को तीसरा झटका दिया।
सौरभ तिवारी ने 31 गेंदों में 42 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर में 121 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने उन्हें आउट किया। उसी ओवर में 124 के स्कोर पर जडेजा ने हार्दिक पांड्या (14) को आउट करके मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया। 17वें ओवर में 136 के स्कोर पर लुंगी एनगीडी ने क्रुणाल पांड्या (3) को भी आउट कर दिया। पोलार्ड (18) ने टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन 19वें ओवर में 151 के स्कोर पर एनगीडी ने उन्हें भी चलता किया। उसी ओवर में एनगीडी ने जेम्स पैटिंसन (11) को भी आउट किया। आखिरी ओवर में दीपक चाहर ने ट्रेंट बोल्ट (0) को आउट किया। मुंबई ने 162 रन बनाये और अंत में जसप्रीत बुमराह 5 और राहुल चाहर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगीडी (तीन विकेट) के अलावा दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने दो-दो और सैम करन एवं पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी खराब रही और तीसरे ओवर में ही 6 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज (शेन वॉटसन 4 और मुरली विजय 1) आउट हो चुके थे। वॉटसन को ट्रेंट बोल्ट और विजय को जेम्स पैटिंसन ने आउट किया। अम्बाती रायडू और फाफ डू प्लेसी ने टीम को संभाला और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद चेन्नई की टीम का स्कोर 37/2 था। 10 ओवर तक दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 70/2 तक पहुंचा दिया था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए चेन्नई को 93 रनों की जरूरत थी।
12वें ओवर में अम्बाती रायुडू ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और डू प्लेसी के साथ मिलकर 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। रायुडू ने 48 गेंदों में 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 121 के स्कोर पर राहुल चाहर ने उन्हें आउट करके चेन्नई को तीसरा झटका दिया। रायुडू ने डू प्लेसी के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े। 18वें ओवर की पहली गेंद पर 134 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा (10) भी क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हो गए।
सैम करन ने 6 गेंदों में 18 रनों की धुआंधार पारी खेली और मैच को मुंबई की पहुंच से दूर कर दिया। 19वें ओवर में 153 के स्कोर पर बुमराह ने करन को आउट किया, लेकिन फाफ डू प्लेसी (44 गेंद 58) ने अर्धशतक लगाया और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (0*) के साथ मिलकर टीम को चार गेंद शेष रहते जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया।