Photo - IPLआईपीएल 2020 में किंग्स XI पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया दूसरा मैच रोमांचक तरीके से टाई हुआ और सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की। दुबई में किंग्स XI पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 157/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने भी 157/8 का स्कोर ही बनाया। सुपर ओवर में किंग्स XI पंजाब सिर्फ 2 रन ही बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंद में ही जीत हासिल कर ली। मार्कस स्टोइनिस (53 रन एवं 2 विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।#KXIP Captain @klrahul11 wins the toss and elects to field first in Match 2 of #Dream11IPL Follow the game here - https://t.co/IDJkgYiXN0 #DCvKXIP pic.twitter.com/K6yx8Q33M4— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में 13 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। शिखर धवन 0, पृथ्वी शॉ 5 और शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर आउट हो चुके थे। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 23/3 था। तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने यहां से टीम को संभाला। 10 ओवर तक दोनों ने टीम के स्कोर को 49/3 तक पहुंचा दिया था।दोनों ने चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 14वें ओवर में रवि बिश्नोई ने ऋषभ पंत (29 गेंद 31) को आउट करके दिल्ली की टीम को चौथा झटका दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर (32 गेंद 39) भी 87 के स्कोर पर आउट हो गए। 17वें ओवर में 96 के स्कोर पर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर अक्षर पटेल (6) भी आउट हो गए। उसी ओवर में दिल्ली की टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया।19वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल ने रविचंद्रन अश्विन (4) को आउट किया लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया, जो एक समय लगभग असंभव लग रहा था। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी (तीन विकेट) के अलावा शेल्डन कॉटरेल ने दो और रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया।Photo - IPLलक्ष्य के जवाब में किंग्स XI पंजाब को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (21) ने 30 रनों की शुरुआत दिलाई, लेकिन पांचवें ओवर में मोहित शर्मा की गेंद पर राहुल के आउट होने के बाद पंजाब की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। 30/0 से स्कोर सातवें ओवर में 36/4 हो गया था और राहुल के अलावा करुण नायर (1), निकोलस पूरन (0) और ग्लेन मैक्सवेल (1) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।इसके बाद 10वें ओवर में 55 के स्कोर पर सरफराज़ खान भी 12 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। आखिरी 10 ओवरों में किंग्स XI पंजाब को जीत के लिए 103 रनों की जरूरत थी। मयंक अग्रवाल ने यहाँ से कृष्णप्पा गौतम के साथ मिलकर टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में रबाडा ने गौतम (20) को आउट करके पंजाब को छठा झटका दिया।मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों में 89 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को लगभग जीत तक पहुंचा दिया, लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके आउट होने से मैच बेहद रोमांचक हो गया। आखिरी गेंद पर स्टोइनिस ने क्रिस जॉर्डन (5) को भी आउट कर दिया और मैच टाई हो गया।IT'S A SUPER OVER!!!— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020सुपर ओवर में किंग्स XI पंजाब की टीम सिर्फ 2 रन बनाकर ही अपने दो विकेट गँवा बैठी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंद में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली।