आईपीएल 2020 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के 74 रनों की धुआंधार पारी की मदद से 216/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फाफ डू प्लेसी की 72 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स 200/6 का स्कोर ही बना सकी। संजू सैमसन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।Match 4. Chennai Super Kings win the toss and elect to field https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020पिछले मैच में चेन्नई की जीत के हीरो रहे अम्बाती रायडू फिट नहीं होने के कारण आज का मैच नहीं खेल पाए और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया।राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल तीसरे ओवर में 11 के स्कोर पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद संजू सैमसन ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को नौवें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 119/1 हो गया था।संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 9 छक्कों एवं 1 चौके की मदद से 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। हालाँकि 12वें और 13वें ओवर में राजस्थान की टीम को दो बड़े झटके लगे और लुंगी एनगीडी ने सैमसन को आउट किया, वहीं अगले ओवर में डेविड मिलर बिना गेंद खेले रन आउट हो गए। 15वें ओवर में 149 के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा भी पीयूष चावला की गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। 17वें ओवर में सैम करन ने राहुल तेवतिया (10) और रियान पराग (6) को आउट करके राजस्थान को दोहरा झटका दिया।19वें ओवर में सैम करन ने स्टीव स्मिथ (47 गेंद 69) को 178 के स्कोर पर आउट किया। आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने चार छक्के लगाए और टीम को 200 के पार पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स ने रन बनाये और आर्चर (8 गेंद 27*) एवं टॉम करन (9 गेंद 10*) बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से सैम करन ने तीन और दीपक चाहर, पीयूष चावला एवं लुंगी एनगीडी ने एक-एक विकेट लिया।6,6,6,6,6,6,6,6,6Yes you read that right. Sanju Samson hits 9 SIXES in his innings of 74 off 32.Watch them all here 📽️📽️https://t.co/mA8K5i6Gl8 #Dream11IPL #RRvCSK— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020बड़े लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स को शेन वॉटसन (21 गेंद 33) और मुरली विजय (21 गेंद 21) ने 56 रनों की तेज शुरुआत दी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार झटके दिए और 9 ओवर के बाद स्कोर 77/4 हो गया था। दोनों ओपनर के बाद सैम करन (6 गेंद 17) और ऋतुराज गायकवाड़ (0) भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे।यहाँ से फाफ डू प्लेसी ने केदार जाधव के साथ मिलकर 12वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 14वें ओवर में 114 के स्कोर पर केदार जाधव (16 गेंद 22) के आउट होने से चेन्नई को पांचवां झटका लगा। हालाँकि इसके बाद भी फाफ डू प्लेसी ने धुआंधार अर्धशतक की बदौलत टीम के जीत की उम्मीद को बनाये रखा। डू प्लेसी ने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।19वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने फाफ डू प्लेसी (37 गेंद 72, 1 चौका एवं 7 छक्के) को आउट करने चेन्नई की जीत की बची हुई उम्मीद भी खत्म कर दी। महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार तीन छक्के की मदद से 17 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल एवं टॉम करन ने एक-एक विकेट लिया।Match 4. It's all over! Rajasthan Royals won by 16 runs https://t.co/Fyhhx5FSSC #RRvCSK #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020