आईपीएल (IPL 2020) में आज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिर से एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच कड़ा मुकाबला खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मैच खेला गया था, जहाँ चेन्नई ने शानदार शुरुआत की थी और मुंबई को 5 विकेट से हराया था। अंक तालिका में चेन्नई का स्थान सबसे नीचा है, तो मुंबई इंडियंस टॉप 3 पर बनी हुई है।
किसका पलड़ा भारी है?
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवाया था, तो मुंबई को भी किंग्स XI पंजाब के हाथों सुपर ओवर में करारी हार मिली थी। इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के हालात दयनीय है, तो मुंबई ने हर एक विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया है और अंक तालिका के टॉप 3 में अपना स्थान बनाया हुआ है। टीम की स्थिति को देखते हुए मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई के खिलाफ भारी नजर आ रहा है। रोहित शर्मा एंड कम्पनी चाहेंगे कि चेन्नई से मिली इस सीजन के पहले मैच में हार का भी बदला लिया जाए।
कप्तान धोनी के सामने अनेक चुनौतियां है और उन्होंने अपनी खामियों को नहीं छुपाया। चेन्नई टीम लगातार झटकों से उबर नहीं पा रही। टूर्नामेंट की शुरुआत में सुरेश रैना और हरभजन का न शामिल होना, उसके बाद बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन और हाल फ़िलहाल में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का बाहर होना चेन्नई के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना कर सकते है। मुंबई ने टॉप ऑर्डर से लेकर मध्यक्रम तक बल्लेबाजी शानदार की है और गेंदबाजी में बुमराह और बोल्ट की रफ़्तार का किसी भी टीम के पास कोई जवाब नहीं।
किस टीम की होगी आज के मुकाबले में जीत, प्रेडिक्शन: मुंबई इंडियंस आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत सकती है।