IPL 2020, MI vs DC, Final - आज का मैच कौन सी टीम जीत सकती है

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 की आज फाइनल लड़ाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। पिछले पचास दिनों से चल रहे धमाकेदार टूर्नामेंट का समापन आज मुंबई और दिल्ली के मैच साथ हो जायेगा। मुंबई ने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स से ही जीता था, तो दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन 3 मुकाबले खेले गए और तीनो में मुंबई ने जीत हासिल की थी।

किसका पलड़ा है भारी?

आईपीएल इतिहास में मुंबई अपना छठा फाइनल मुकाबला खेल रही है। पिछले 5 फाइनल मुकाबलों में मुंबई ने 4 में जीत हासिल कर ख़िताब अपने नाम किये है। मुंबई को केवल एक ही बार चेन्नई के हाथों साल 2010 के आईपीएल फाइनल में मात मिली थी। दूसरी तरफ पिछले 13 सीजन में यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली आईपीएल फाइनल मुकाबला खेलेगी। एक तरफ बड़े मैचों की अनुभवी टीम मुंबई इंडियंस है, तो दूसरी तरफ पिछले साल से शानदार प्रदर्शन कर रही युवा दिल्ली कैपिटल्स, दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला खेला जायेगा। टूर्नामेंट का सम्पूर्ण प्रदर्शन व आमने-सामने की टक्कर को ध्यान में रखते हुए देखा जाए, तो मुंबई इस मैच में फेवरेट नजर आती है लेकिन दिल्ली को कम आंकना मुंबई के लिए गलत साबित हो सकता है।

मुंबई इंडियंस के लिए क्विंटन डी कोक, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी बेहतरीन की है, तो गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह का कहर जारी है। मुंबई के लिए सबसे बड़ी परेशानी कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही दिल्ली ने अपना दबदबा बनाया लेकिन लीग स्टेज के आखिरी कुछ मैचों में टीम डगमगाई थी। टीम के लिए शिखर धवन, मार्कस स्टोइनस और कगिसो रबाडा का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन चिंता का विषय ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का फॉर्म बना हुआ है।

Edited by Rahul