आईपीएल में कई चीजें अजीबोगरीब होती है और ऐसी घटना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में हुई। मोइन अली आरसीबी के लिए बल्लेबाजी के लिए गए लेकिन रन आउट हो गए। रन आउट कई बार बल्लेबाज हो जाता है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मोइन अली के साथ ऐसा हुआ कि वह फ्री हिट गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले आईपीएल में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला।
शाहबाज नदीम की गेंद पर यह घटना हुई। मोइन अली रन के लिए भागे और उन्हें रन आउट होना पड़ा। राशिद खान ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन भेज दिया। उनसे पहले एबी डीविलियर्स ने एक गेंद खेली जो नो बॉल थी और रन भागकर एबी डीविलियर्स दूसरे छोर पर चले गए। इसके बाद मोइन अली आए तब यह फ्री हिट थी और वे रन लेने के प्रयास में आउट हो गए।
मोइन अली की यह पहली गेंद थी
आरोन फिंच के आउट होने के बाद मोइन अली क्रीज पर आए थे और वे अपनी पहली गेंद फ्री हिट के रूप में खेल रहे थे। अली ने गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स पर खेल एक जोखिम भरा रन लेने का प्रयास किया तभी राशिद खान ने उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया। इस तरह से मोइन अली अपनी पहली गेंद और फ्री हिट पर रन आउट हो गए। इससे पहले आईपीएल में फ्री हिट पर कोई बल्लेबाज ऐसे रन आउट नहीं हुआ।
मोइन अली ने नदीम की गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स पर खेला जबकि वह इस पर हवाई शॉट भी खेल सकते थे लेकिन शायद उनके दिमाग में यह आया नहीं होगा क्योंकि वह पहली ही गेंद थी। रन आउट होकर जाते हुए शायद उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा होगा लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है। आरसीबी ने बीस ओवर खेलकर हैदराबाद के खिलाफ 131 रन बनाए।