चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने खुलासा किया है कि उन्होंने क्यों दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाजुक मौके पर आखिरी ओवर रविंद्र जडेजा से करवाया। एम एस धोनी के इस फैसले से हर कोई हैरान था लेकिन उन्होंने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है। दरअसल ड्वेन ब्रावो उस वक्त फिट नहीं थे और इसी वजह से एम एस धोनी को रविंद्र जडेजा से गेंदबाजी करवानी पड़ी।
आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन और अक्षर पटेल क्रीज पर थे। रविंद्र जडेजा के उस ओवर में अक्षर पटेल ने 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
एम एस धोनी के इस फैसले की काफी आलोचना हुई कि उन्होंने जडेजा से गेंदबाजी करवाई, क्योंकि उस वक्त क्रीज पर दो बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और जडेजा भी लेफ्ट ऑर्म गेंदबाज हैं। हालांकि धोनी ने मैच के बाद साफ किया कि क्यों उन्हें जडेजा से गेंदबाजी करवानी पड़ी। उन्होंने कहा,
ड्वेन ब्रावो फिट नहीं थे और मैदान में बिल्कुल भी वापस आने के लायक नहीं थे। इसी वजह से हमें जडेजा से बॉलिंग करवानी पड़ी। मेरे पास कर्ण शर्मा और रविंद्र जडेजा में से किसी एक का ऑप्शन था और इसीलिए मैंने जडेजा को ज्यादा तरजीह दिया।
एम एस धोनी ने शिखर धवन के विकेट को अहम बताया
एम एस धोनी ने आगे ये भी कहा कि शिखर धवन के कई कैच छूटे और उनका विकेट लेना काफी जरुरी थी। उन्होंने कहा,
शिखर धवन का विकेट काफी अहम था, उनके कुछ कैच हमने ड्रॉप कर दिए। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो जब बैटिंग करते हैं तो स्कोरबोर्ड को चलाते रहते हैं। वो अपने चांस लेते रहेंगे। अगर वो क्रीज पर हैं तो स्ट्राइक रेट मेनटेन रखेंगे। मेरे हिसाब से उनका विकेट लेना काफी ज्यादा जरुरी था।
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। शारजाह में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 179/4 का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो