डीन जोन्स ने एम एस धोनी को ऑल टाइम टॉप 5 इंडियन प्लेयर्स में चुना

एम एस धोनी
एम एस धोनी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर डीन जोंन्स ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डीन जोन्स ने कहा है कि एम एस धोनी उनके ऑल टाइम टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में डीन जोन्स ने एम एस धोनी के शांत स्वभाव और उनके अनुशासन की तारीफ की। डीन जोन्स के मुताबिक ये एम एस धोनी की सबसे बड़ी क्वालिटी है। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी मैदान में ज्यादा इमोशन नहीं दिखाते हैं लेकिन विरोधी टीम से दो कदम आगे रहते हैं। डीन जोंस ने धोनी की रणनीति की तुलना कोबरा अटैक से की जो एक प्लान बनाते हैं और विरोधी टीम की गलती का इंतजार करते हैं। डीन जोन्स ने कहा,

एम एस धोनी कैप्टन कूल हैं। हालांकि 14 महीने से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है। चेन्नई में सीएसके का कैंप लगा था। क्वांरटीन के दौरान कुछ युवा खिलाड़ियों को उन्होंने अनुशासन के बारे में बताया था क्योंकि उनके गेम में इसकी झलक देखने को मिलती है। इसके अलावा एक कप्तान के तौर पर वो थोड़े पुराने ख्याल के हैं क्योंकि वो आपकी गलती का इंतजार करते हैं और फिर कोबरा की तरह अपनी चपेट में ले लेते हैं। उन्होंने जो किया है उसे लोग हमेशा याद रखेंगे। वो मेरे ऑल टाइम टॉप 5 इंडियन प्लेयर्स में होंगे।

ये भी पढ़ें: "अगर मोहम्मद नबी किसी और टीम में होते तो आईपीएल के सभी मैच खेलते"

आईपीएल 2020 का आगाज होने में बस कुछ ही दिन शेष बचा है, ऐसे में अब सभी फैंस आईपीएल के खुमार में डूबने लगे हैं। 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा और इसके साथ ही लगभग 2 महीने तक चलने वाले एक धुआंधार और रोमांचक टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी।

एम एस धोनी चौथी बार सीएसके को चैंपियन बनाना चाहेंगे

एम एस धोनी चौथी बार अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाना चाहेंगे। हालांकि सीजन की शुरुआत से पहले टीम को सुरेश रैना और हरभजन सिंह के रूप में बड़ा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें: "डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया को दिखाना चाहेंगे कि उन्होंने ये फैसला लेकर गलती की है कि वो कभी कप्तान नहीं बन सकते"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now