पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इरफान पठान के मुताबिक एम एस धोनी को बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर आना चाहिए और कम से कम 10 ओवर जरुर खेलना चाहिए।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में इरफान पठान ने बताया कि इस आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी क्या रही है। उनके मुताबिक टीम अभी तक पूरी तरह से सेटल नहीं हुई है। इरफान पठान ने कहा,
पहली बार ऐसा लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सेटल नहीं दिख रही है। आईपीएल की शुरुआत से पहले ही उनके लिए समस्याएं शुरु हो गई थीं। सुरेश रैना ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था और उन्होंने उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
इरफान पठान के मुताबिक सुरेश रैना के नहीं खेलने की वजह से इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का बैलेंस बिगड़ गया है। बैटिंग ऑर्डर को मजबूत करने की वजह से वो इस वक्त केवल 5 ही गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं। इरफान पठान ने कहा,
अगर सुरेश रैना नंबर 3 पर खेल रहे होते तो फिर वो एक अतिरिक्त गेंदबाज खिला सकते थे। इस समय उनके पास केवल 5 ही गेंदबाज हैं। एम एस धोनी केदार जाधव से भी गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं जो एक चिंता का विषय है।
एम एस धोनी खुद बहुत बड़े फिनिशर रहे हैं - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स को एक फिनिशर तलाश करने की बजाय एम एस धोनी को बैटिंग ऑर्डर में खुद ऊपर खेलना चाहिए। उन्होंने कहा,
जो भी टीमें इस आईपीएल में एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेल रही हैं वो काफी मजबूत दिख रही हैं। एम एस धोनी खुद एक बहुत बड़े फिनिशर रहे हैं। उन्हें ये सुनिश्चित करने की जरुरत है कि वो कम से कम 10 ओवर जरुर खेलें और चेन्नई सुपर किंग्स को एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने की जरुरत है। इसके बाद सभी चीजें अपने आप सेट हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: पिछले आईपीएल सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जो अभी तक फ्लॉप रहे हैं