चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एम एस धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद बड़ा बयान दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में लगातार हार रही थी लेकिन रविवार को उन्होंने आरसीबी के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की। कप्तान एम एस धोनी अपनी टीम के इस परफॉर्मेंस से खुश नजर आए।
एम एस धोनी के मुताबिक 145 ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं था और पिच भी स्लो थी। जिस तरह से सीएसके के गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया उससे एम एस धोनी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा,
ये हमारे लिए एक परफेक्ट गेम था। सबकुछ प्लान के मुताबिक गया। हमने लगातार अंतराल में विकेट चटकाए और उनको कम स्कोर पर रोक दिया। प्लेयर किस तरह से परफॉर्म करते हैं और विकेट कैसी है काफी कुछ इस पर भी निर्भर करता है। ये पिच स्लो थी और स्पिनर्स ने काफी अच्छा काम किया।
ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन खेल दिखाया - एम एस धोनी
146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गायकवाड़ ने जिस तरह की बैटिंग की उसकी एम एस धोनी ने काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने अपने शॉट्स खेले और पहले वो ये शॉट खेलने में डरते थे। ये साल उनके लिए भी मुश्किलों भरा रहा। कोरोना होने की वजह से उन्हें क्वांरटीन में रहना पड़ा और इससे उनका कीमती समय लग गया। पिछले मुकाबले में भी आपने देखा था कि बेस्ट गेंदबाज के सामने आपका निक लग जाता है और आप आउट हो जाते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हराया और टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 145/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: IPL के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज