चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में लगातार दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आसानी से हरा दिया। अपनी टीम की लगातार दूसरी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एम एस धोनी ने अपनी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की आलोचना की।मैच के बाद एम एस धोनी ने कहा कि ये हमारे लिए अच्छा मैच नहीं रहा। मैदान में ओस नहीं पड़ रही थी लेकिन विकेट थोड़ा स्लो हो गया था। बैटिंग में हम बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। स्लो स्टार्ट की वजह से रन रेट का प्रेशर बढ़ता जाता है और हमें इस पर काम करने की जरुरत है। अंबाती रायडू के आने के बाद टीम का बैलेंस बढ़िया हो जाएगा।ये भी पढ़ें: 5 बार जब आईपीएल में कोई टीम एक प्लेयर के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर जितना रन नहीं बना पाईEnter the Lions... 🦁💛#WhistlePodu #WhistleFromHome #Yellove #CSKvDC pic.twitter.com/oL3ZFJarYD— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 25, 2020एम एस धोनी ने गेंदबाजी में भी सुधार की जताई चिंताएम एस धोनी ने आगे कहा कि रायडू के आने के बाद हम एक और अतिरिक्त गेंदबाज को आजमा सकते हैं। हमें गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरुरत है। गेंदबाजों को अपनी लाइन लेंथ में सुधार करना होगा। हम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन लेकिन बाउंड्री वाली गेंदें भी काफी दे रहे हैं। इसके अलावा कई कैच भी ड्रॉप हुए हैं। खिलाड़ियों को इस तरह की लाइट में खेलने की आदत नहीं है।आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार दूसरी हार है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 175/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 131/7 का स्कोर ही बना सकी। टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और मुरली विजय एक बार फिर फ्लॉप रहे और इसी वजह से मिडिल ऑर्डर पर काफी दबाव आ गया।Match 7. It's all over! Delhi Capitals won by 44 runs https://t.co/Y17uvW2mSP #CSKvDC #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा 20वां ओवर डालने वाले 3 गेंदबाज