मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है और नई गेंद से काफी विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस को इस सीजन कई मैचों में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट निकालकर दिए हैं।
इस आईपीएल सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के आज खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले से पहले ट्रेंट बोल्ट को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक मुंबई की टीम लकी रही कि ट्रेंट बोल्ट को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड के जरिए हासिल कर लिया। उन्होंने कहा,
इसमें कोई शक ही नहीं है कि वो नई गेंद के बेस्ट बॉलर हैं। वो अपनी जबरदस्त स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं और हम काफी लकी हैं कि उनको दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर लिया था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से किसीको निराश भी नहीं किया है। अगर आप हमारी टीम को देखें तो बैलेंस काफी बढ़िया है और टीम काफी मजबूत लग रही है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे कोई भी कमजोरी टीम में नजर नहीं आती है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था
ट्रेंट बोल्ट पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे
आपको बता दें कि ट्रेंट बोल्ट पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस सीजन की नीलामी से पहले दिल्ली ने ट्रेड के जरिए ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस में जाने दिया था। बोल्ट ने मुंबई के लिए अभी तक जबरदस्त गेंदबाजी की है। उन्होंने इस सीजन अभी तक 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 का रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे लेकिन अब वो पूरी तरह फिट लग रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक ट्रेंट बोल्ट दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जरुर खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनका फ्लॉप होना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा