Photo - IPLIPL 2020 के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने दुबई में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 143/8 का स्कोर ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह (4-1-14-4) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया। मुंबई इंडियंस की टीम में धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी और जेम्स पैटिंसन की जगह जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई। गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस ने दोनों मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।#DelhiCapitals remain unchanged. #MumbaiIndians bring back Jasprit Bumrah, Trent Boult and Hardik Pandya in the playing XI. Here are the line-ups 👇 #Dream11IPL #MIvDC pic.twitter.com/P3dEoRNLOx— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना दूसरे ओवर में 16 के स्कोर पर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (25 गेंद 40) ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर में अश्विन ने डी कॉक को आउट करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई।सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और 12वें ओवर में टीम को 100 के स्कोर पर पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में नॉर्टजे ने उन्हें आउट करके मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका दिया। अगले ही ओवर में 101 के स्कोर पर अश्विन ने पोलार्ड (0) को आउट किया और टीम को जबरदस्त सफलता दिलाई। 17वें ओवर में 140 के स्कोर पर स्टोइनिस की गेंद क्रुणाल पांड्या (10 गेंद 13) भी आउट हो गए।इशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को 18वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 60 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को 200 तक पहुंचा दिया। इशान किशन ने 30 गेंदों में 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में 5 छक्के की मदद से 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आखिरी पांच ओवरों में मुंबई इंडियंस ने 78 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अश्विन ने तीन और एनरिक नॉर्टजे एवं मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया।Photo - IPLबड़े लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ऐसी हुई, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट 0 पर गिर गए और पृथ्वी शॉ, शिखर धवन एवं अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने शॉ और रहाणे को पहले ओवर में आउट किया, वहीं बुमराह ने दूसरे ओवर में धवन को चलता किया। चौथे ओवर में 20 के स्कोर पर बुमराह ने श्रेयस अय्यर (8 गेंद 12) को भी आउट कर दिया और दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा। आठवें ओवर में 41 के स्कोर पर ऋषभ पंत भी सिर्फ 3 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। यहाँ से मार्कस स्टोइनिस ने अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 71 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 110 के पार पहुंचाया। स्टोइनिस ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और दिल्ली कैपिटल्स ने 15वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। हालाँकि 16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 112 के स्कोर पर स्टोइनिस (46 गेंद 65) को चलता किया और दिल्ली की रही सही उम्मीद खत्म हो गई। उसी ओवर में बुमराह ने डैनियल सैम्स (0) को भी 112 के स्कोर पर ही चलता किया। अक्षर पटेल ने 33 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली लेकिन मुंबई इंडियंस को एकतरफा जीत से नहीं रोक सके। कगिसो रबाडा ने 15 रन बनाये और दिल्ली का स्कोर किसी तरह 140 के पार पहुंचा। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने दो और क्रुणाल पांड्या एवं किरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया। Qualifier 1. It's all over! Mumbai Indians won by 57 runs https://t.co/E4FTqjK95p #MIvDC #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020