IPL 2020 - दिल्ली कैपिटल्स से हारकर बाहर होने के बाद डेविड वॉर्नर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम IPL 2020 से बाहर हो गई है। रविवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें 17 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सनराइजर्स का दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। टीम की इस हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सनराइजर्स की टीम भले ही फाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन डेविड वॉर्नर अपने टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।

मैच के बाद उन्होंने कहा कि सीजन की शुरुआत में किसी ने भी हमें मौका नहीं दिया था। लेकिन जिस तरह का खेल टीम ने दिखाया उससे मैं काफी खुश हूं। हमने मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी बड़ी टीमों को हराया और ये काफी गर्व की बात है। डेविड वॉर्नर ने मुश्किल परिस्थितियों में सपोर्ट के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस का भी आभार जताया। उन्होंने कहा,

पहली बात तो ये किसी ने हमें मौका नहीं दिया था कि हम इतनी दूर तक पहुंचेंगे। मुंबई की टीम काफी शानदार है, दिल्ली और आरसीबी की टीमें भी जबरदस्त हैं और हमने उनको हराया। टीम इस वक्त जहां पर है उससे मैं काफी गौरवान्वित हूं। मैं इसके अलावा सभी सपोटर्स का भी आभार प्रकट करना चाहुंगा।

हैदराबाद मेरा दूसरा घर है - डेविड वॉर्नर

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद को अपना दूसरा घर बताया और कहा कि टीम के मालिक हमारी फैमिली की तरह हैं। उन्होंने कहा,

सनराइजर्स के फैंस काफी टीम के प्रति समर्पित हैं। मैंने फोटो देखा था कि एक ब्रिज को सनराइजर्स के कलर में रंग दिया गया था। हैदराबाद मेरा दूसरा घर है और फ्रेंचाइज ऑनर मेरी फैमिली की तरह हैं। उम्मीद है कि अगले साल हम भारत में आईपीएल खेलेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराया और फाइनल में उनका सामना मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 189/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 172/8 का स्कोर ही बना सकी। मार्कस स्टोइनिस (38 एवं 3/26) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Edited by सावन गुप्ता