IPL 2020: हर टीम का एक महंगा खिलाड़ी जिसे रिलीज कर देना चाहिए

कुछ खिलाड़ी अपनी कीमत को सही साबित करने में नाकाम रहे हैं
कुछ खिलाड़ी अपनी कीमत को सही साबित करने में नाकाम रहे हैं

मुंबई इंडियंस: बरिंदर सरान

बरिंदर सरान
बरिंदर सरान

पंजाब के तेज गेंदबाज बरिंदर सरान को मुंबई इंडियंस ने नीलामी में 3.4 करोड़ रुपये खर्च करके टीम में शामिल किया। लेकिन जिन दो मैचों में उनको मौका मिला, सरां उन दोनों मैचों में बुरी तरह विफल रहे। वह गेंदबाजी करते हुए कभी भी सहज नहीं दिखे। दो मैचों में बरिंदर सरान एक भी विकेट नहीं ले सके और 12.75 की खराब इकॉनमी से रन दिए। ऐसे में मुंबई को उनको रिलीज कर देना चाहिए।

राजस्थान रॉयल्स: जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

2019 की नीलामी से पहले उनादकट को रिलीज करने के बाद राजस्थान ने सबको चौंकाते हुए उनको फिर से 8.4 की कीमत देकर खरीदा था। पिछले सत्र उनादकट का प्रदर्शन एक बार फिर से खराब ही रहा। उन्होंने 11 मैचों में मात्र 10 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 10.66 की रही थी। ऐसे में दो बार उनपर बड़ी कीमत खर्च चुकी राजस्थान को उनको रिलीज करके किसी अन्य पर दांव खेलना चाहिए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma